पलासी (अररिया) : प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत अंतर्गत कोढ़ेली गांव में शनिवार की देर रात्रि लगी आग में दो घर जल गये हैं। इस अग्निकांड में कपड़ा, अनाज व अन्य घरेलू सामान सहित करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर इसी पंचायत के बरहट गांव में शनिवार पूर्वाह्न हुई अग्निकांड की घटना में पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। 24 घंटे बीत जाने के पश्चात भी प्रशासन द्वारा अब तक किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं मुहैया करवायी गयी है।
इस बाबत बरहट गांव के अग्निपीड़ित मो. सोहेल, तौहिद, सज्जाद आदि ने बताया कि अग्निकांड में उन सबों का अनाज, पहनने के कपड़े, घरेलू सामान सभी जल गये। ग्रामीणों द्वारा दिए कुछ सहयोग से ही किसी तरह पेट की आग बुझाते हैं।
इस संबंध में सीओ अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि उनके पास अभी आवंटन नहीं है। जैसे ही जिला से आवंटन प्राप्त होगा, शीघ्र वे राहत सामग्री वितरण करवा देंगे।
0 comments:
Post a Comment