Sunday, April 22, 2012

शिक्षकों की अनुपस्थिति के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन



जोकीहाट (अररिया), : विद्यालय से शिक्षकों का अनुपस्थित रहना व एमडीएम बंद रखना शायद जोकीहाट क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों की नियति बन गई है। वाकया चौकता पंचायत के नवसृजित विद्यालय बनकट्टा का है जहां प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, सहायक शिक्षक मो. अशद एवं प्रवीण कमर सहित तीनों शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित थे तथा एमडीएम बंद था। एमडीएम बंद रहने एवं सभी शिक्षकों के गायब रहने को ले आक्रोशित अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किये एवं नारेबाजी की। चौकाने वाली बात यह है कि उक्त शिक्षकों के बदले मो. नजामुद्दीन नामक प्राइवेट शिक्षक पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे रहे थे। नजामुद्दीन ने बताया कि मुझे पढ़ाने के बदले 1500 रुपये मिलते हैं। आक्रोशित ग्रामीणों में अली मुर्तजा, मुजाहिद, नसीम, जाकिर एवं छात्र मजहर, आफाक, एजाज, नुसरत, मोहीद आदि ने बताया कि तीनों शिक्षक एवं शिक्षिका प्राय: स्कूलों से गायब रहते हैं। कई बार वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नही होती है। इस सिलसिले में पूछने पर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि शिक्षकों का अनुपस्थित रहना एवं एमडीएम बंद रखना एक गंभीर मामला है। दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment