Sunday, April 22, 2012

मारपीट में तीन महिला सहित एक दर्जन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में लगभग एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये जिन्हे इलाज के लिए रविवार को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। वहीं चिकित्सक ने चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जोकीहाट थाना क्षेत्र के बाडागांव में पेड़ काटने के कारण हुई मारपीट में शामीम उद्दीन, अमीर उद्दीन व मो. असवर बुरी तरह जख्मी हो गये। इन्हें पूर्णिया रेफर किया गया है। वहीं बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर-मोहनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में अब्दुल वहाब, रिजवान, मो. हारुण आदि जख्मी हो गये। इसके अलावा जिन अन्य जख्मियों को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया उनमें हड़ियाबाड़ा के नरसू, बेरगाछी से जावेद अंसारी, शविला खातुन, इमामुल, हमहारा के आफताब, सुबोध कुमार साह महलगांव, यहीं से सोनम, बैरगाछी से जूमनी आदि शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment