Tuesday, April 24, 2012

प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाते भाड़े के शिक्षक


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित विद्यालय बनकट्टा, चौकता एवं प्राथमिक विद्यालय भेभड़ा, दुर्गापुर के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक विद्यालय से अधिकांश अनुपस्थित रहते हैं। उनकी जगह दोनों विद्यालयों में भाड़े के शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। जाहिर है कि पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति ही हो रही है।
एनपीएस बनकट्टा में रविवार को सभी शिक्षक अनुपस्थित थे लेकिन नजामुद्दीन नामक एक प्राइवेट शिक्षक पढ़ा रहे थे। पूछने पर उन्होंने हिचकिचाते हुए बताया कि हम तो इसी समाज के हैं पंद्रह सौ रुपये पढ़ाने के एवज में शिक्षकों से मिल जाता है, क्या करें बेरोजगारी में इतना भी मिल जाता है तो शुक्रिया। ग्रामीणों ने बताया कि सर नजामुद्दीन ही विद्याथियों को पढ़ाते हैं, बांकी शिक्षक तो अनुपस्थित ही रहते हैं। प्राथमिक विद्यालय भेभड़ा, दुर्गापुर में भी रविवार को प्रधानाध्यापिका शाइस्ता, गुलशन, शबा नाज सभी अनुपस्थित थे। बदले में मो. एकराम निजी शिक्षक स्कूली बच्चों को पढ़ा रहे थे। स्कूली बच्चों में फिरोज, मंजर, खुशदिल, एहसान, आशिक आदि ने बताया कि सर तीनों मैडम विद्यालय से अधिकतर गायब रहती है, एकाराम सर ही हमलोगों को पढ़ाते हैं। निजी शिक्षक एकराम ने बताया कि पढ़ाने के बदले तीन हजार रुपये मिल जाता है। कुछ ऐसा ही कारनामा अन्य कई विद्यालयों में हो रहा है जहां शिक्षक के बदले उनके पति या अन्य परिजन पढ़ाते हैं।

0 comments:

Post a Comment