Tuesday, April 24, 2012

शिक्षक के साथ मारपीट की घटना को लेकर सड़क जाम


कुर्साकांटा (अररिया) : कुआड़ी मवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश चन्द्र गुप्ता के साथ रविवार की शाम कुआड़ी गुदड़ी हाट के पास एक अभिभावक ने अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार की सुबह कुआड़ी मेन चौक के निकट सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने सड़क जाम कर दिया। कुआड़ी बाजार भी बंद रहा। जामकर्ता दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। बाद में अधिकारियों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के आश्वासन पर जाम वापस ले लिया गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय कुआड़ी के प्र. प्रधानाध्यापक प्रकाश चन्द्र गुप्ता जब मध्याह्न भोजन के लिए सब्जी खरीदने हाट पहुंचे तो कुआड़ी दक्षिण टोला निवासी कृपानंद यादव यह कहते मारपीट करने लगे कि तुमने मेरे बेटे का नाम नामांकन पंजी से क्यों काटा। शिक्षक के समझाने के बाद भी उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी गयी।
इधर, शिक्षक श्री गुप्त ने मामले को लेकर कुआड़ी ओपी थाना कुर्साकांटा में कृपानंद यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
इधर, छात्रों एवं शिक्षक समुदाय में इस घटना से काफी आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को संकुल के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने कुआड़ी पहुंचकर दोषी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। इधर जाम स्थल पर ओपी के पुअनी कृष्णा प्र. ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। दोषी फरार है गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जाम स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह, पुअनी शाहबुद्दीन अंसारी, पुलिस इंस्पेक्टर फिरोज आलम, सरपंच सियाराम यादव, मुखिया जावेद आलम, भानू प्र. गुप्ता आदि ने जाम कर्ताओं को कार्यवाही करने का आश्वासन देकर जाम तुड़वाया।

0 comments:

Post a Comment