नरपतगंज (अररिया) : किसानों व गरीबों पर आग का कहर बढ़ता ही जा रहा है। विगत एक पखवाड़े में पूरे प्रखंड में सैकड़ों गरीबों की झोपड़ी जल गई। हजारों क्विंटल अनाज जलकर स्वाहा हो गई। विगत एक पखवाड़े में भीषण आग नाथपुर कुर्मी टोला के साथ दरगाहीगंज, फरही व गोखलापुर पंचायत में घटी। गर्मी शुरू होते ही तेज पछुआ हवाओं में घर के सामने ही गेहूं थ्रेसिंग करने के दौरान यह घटना घट रही है। बताया जाता कोशी इस बार इलाके में किसान गेहूं की फसल खेत से कटनी कर घर लाते है वहीं थ्रेसर कर तैयार करने एक चिंगारी घर में लगते ही हवा के तेज झोंके से अन्य घरों में लगकर स्वाहा कर देते हैं। आगजनी की इस घटना में कोई बेघर हो जा रहा है तो किसी के बिटिया के सुहागन बनने की राह में मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। इन घटनाओं में दर्जनों मवेशी जिंदा जल गए। वहीं प्रशासन के तरफ सिर्फ पालीथीन देकर खानापूर्ति की गई। आज भी दर्जनों परिवार ऐसे है जिन्हें रहने का न ठिकाना न ही खाने का कोई इंतजाम रह गया है उनके समक्ष विवशता है खुले आसमान में रहने।
0 comments:
Post a Comment