Tuesday, April 24, 2012

तीन मजदूरों की गाजियाबाद में मौत, दो घायल

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के दभड़ा पंचायत अंतर्गत दोमोहना गांव के तीन मजदूरों की गाजियाबाद के एक स्टील कारखानें में पानी टैंक के नीचे दबने से रविवार की रात मौत हो गई जबकि दो मजदूर जख्मी हो गये। मरने वालों में दो सगे भाई अबुजर (30 वर्ष) एवं एकराम (22वर्ष) दोनों पिता एनुलहक तथा इम्तियाज आलम (23 वर्ष) पिता हारुण शामिल हैं। घायलों में नियाज व वसीम शामिल हैं जिनका इलाज गाजियाबाद में चल रहा है। उक्त जानकारी देते हुए दभड़ा पंचायत की उपमुखिया रूही परवीन एवं जफर आलम ने बताया कि तीनों मृतकों के शव का अंत्यपरीक्षण कराया गया है तथा मृतकों का शव गाजियाबाद से मंगलवार तक दोमोहना पहुंचने की उम्मीद है। दभड़ा के पूर्व मुखिया रवीन्द्र मंडल व अबुनसर रेजा ने बताया कि उक्त मृतक कई वर्षो से गाजियाबाद के स्टील प्लांट में मजदूरी करते थे। रविवार की शाम फैक्ट्री में काम के दौरान पानी के टंकी के गिरने से तीनों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गये। मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों एवं रिश्तेदारों में मातम छा गया है। उधर विधायक सरफराज आलम ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने, सभी मृत मजदूरों के एक-एक आश्रितों को सरकारी नौकरी देने तथा फैक्ट्री मालिक पर भी कार्रवाई की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment