अररिया : स्थानीय कोर्ट कार्य के लिए संचालित हाई वोल्ट जेनरेटर सेट खराब रहने के कारण सोमवार को नही चल पाया, जिस कारण जुडिसियल स्टांप बिक्री के लिए कोर्ट परिसर में लगे फैंकिंग मशीन घंटों बंद रही। इस परिस्थिति में न्यायार्थियों को न्यायिक कार्य निपटाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी।
अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण कोर्ट परिसर में लगे फैंकिंग मशीन उक्त जेनरेटर सेट पर निर्भर है। परंतु सिविल कोर्ट में लगे उक्त सेट अचानक खराब हो गया। उधर विद्युत आपूर्ति नही होने के कारण उक्त फैंकिंग मशीन कार्य करना बंद कर दिया। इस दौरान कई घंटे न्यायार्थियों में भारी अफरातफरी रही।
न्यायार्थीं यह सवाल उठाते रहे कि फैंकिंग मशीन के लिए अलग से जेनरेटर सेट क्यों नही उपलब्ध कराया गया है।
0 comments:
Post a Comment