Sunday, April 22, 2012

11वीं की परीक्षा पांच से


अररिया : अररिया कालेज में 11वीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा पांच मई से प्रारंभ होगी। यह जानकारी कालेज के परीक्षा नियंत्रक डा.शिवनाथ महतो ने शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि तीनों सकायों की परीक्षा पांच मई से ली जायेगी तथा इसमें शामिल होना अनिवार्य होगा। अनुपस्थित छात्रों को अगली कक्ष में उत्प्रेषित नहीं किया जायेगा। डा. महतो ने बताया कि परीक्षा का प्रोग्राम परीक्षा विभाग में उपलब्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा में शामिल होने के लिए परिचय पत्र या एडमीशन रसीद लाना अनिवार्य है।

0 comments:

Post a Comment