Sunday, April 22, 2012

चौकीदारों-दफदारों व थानाध्यक्ष में बढ़ा तनाव


जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थाना में थानाध्यक्ष एवं चौकीदारों व दफादारों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। थानाध्यक्ष ने चौकीदारों और दफादारों पर अनुशासनहीनता व मनमानी का आरोप लगाकर एसपी शिवदीप लांडे को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा है। जबकि चौकीदारों व दफादारों ने भी थानाध्यक्ष मनु प्रसाद पर दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाते हुए एसडीपी मो कासिम का पत्र लिखा है। थानाध्यक्ष मनु प्रसाद ने एसपी शिवदीप लांडे को भेजे प्रतिवेदन में लिखा है कि अधिकांश चौकीदार व दफादार हाजिरी के दिन भी थाना पर नही आते हैं जिसके कारण अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी तथा न्यायिक हिरासत में भेजने में कठिनाई होती है। थानाध्यक्ष ने प्रतिवेदन में अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य हीनता का आरोप जिन चौकीदारों पर लगाया है उनमें नित्यानंद ततमा, सुरेश ततमा, जबादुल हक, सुधीर हरिजन, बलराम ऋषिदेव, शिवानंद ऋषिदेव एवं ललित कुमार महलदार के नाम शामिल हैं। थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि सुरेश ततमा छह माह तथा बलराम चार माह से जेनरल परेड में नहीं आये हैं। टेकनी हाट एवं अन्य संवेदनशील चौक-चौराहों पर भी उक्त चौकीदार ड्यूटी पर नही रहते हैं। इधर नित्यानंद ततमा सहित कई चौकीदारों ने भी थानाध्यक्ष पर दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाते हुए एसडीपीओ मो. कासिम को आवेदन दिया है। इस दौरान विवाद को गहराता देख चौकीदार व दफादार संघ के जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान, सतनी देवी एवं सुभाष पासवान आदि महलगांव थाना पहुंचकर रविवार को आक्रोशित चौकीदारों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

0 comments:

Post a Comment