फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के दक्षिणी रामपुर पंचायत स्थित अंसारी चौक पर रविवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से मो. वकील की पंद्रह वर्षीय पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया तथा विरोध करने लगे। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया किंतु ग्रामीणों के विरोध के कारण शव को पुलिस द्वारा नहीं उठाया जा सका। ग्रामीण शव को अपने साथ लेकर गांव चले गये तथा पुलिस बैरंग वापस लौट आयी। फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा शव को गायब करने के आरोप में ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।
0 comments:
Post a Comment