Sunday, January 30, 2011

अलग-अलग घटनाओं को ले दो ने किया विषपान


कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घरेलू विवाद के कारण एक महिला समेत दो लोगों ने विषपान कर लिया। परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है। पीड़ितों में जोकीहाट थाना क्षेत्र के लड़ुवाबाड़ी निवासी मो. सरफराज आलम व कुर्साकांटा बलचंदा निवासी प्रमोदसाह की पत्‍‌नी प्रीति देवी शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment