अररिया : सरकार के निर्देश पर आईसोपोम योजना मद से दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला रविवार से सुभाष स्टेडियम में आयोजित होगा। यांत्रीकरण मेला में अनुदानित दर पर कृषि यंत्र किसानों को दिया जायेगा। जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव ने बताया कि मेले में कम्बाईन हार्वेस्टर, रीपर, ट्रेक्टर, लैंड लेजर लेवलर, पावर टीलर, रोटावेटर, जीरोटील सीड ड्रील, हैपी सीडर, पम्पसेट पावर थ्रेसर पैडी ट्रांसप्लान्टर, पावर स्प्रेयर आदि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा। श्री यादव ने बताया कि जिन कृषि यंत्रों पर 10 हजार से अधिक अनुदानित राशि है उन यंत्रों को अनुदानित पर खरीदने के लिये कृषि कार्यालय से स्वीकृति की जरूरत होगी।
0 comments:
Post a Comment