Sunday, January 30, 2011

रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए कई निर्णय


रानीगंज (अररिया) : शुक्रवार को रेफरल अस्पताल के प्रागंण में रोगी कल्याण समिति की बैठक अररिया अनुमंडलाधिकारी डा. विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयेाजित की गयी।
बैठक में अस्पताल में रोगियों के सुविधा एवं कल्याणार्थ चलायी जा रही स्वास्थ्य योजना का क्रियान्वयन पूर्णरूप से नहीं होने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया गया। अध्यक्ष सहित सदस्य गण उस वक्त आश्चर्य में रह गये जब गत 2 सितंबर 10 को हुई बैठक की कार्यवाही पर अनुमोदन हस्ताक्षर के लिये संचिका अध्यक्ष के पास तक नहीं भेजी गयी। इस तरह की लापरवाही के लिये समिति के सचिव सह चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार को जिम्मेदार ठहराया गया। बैठक में उपस्थित जिला स्वास्थ्य प्लानिंग काडिनेटर मानवेद्र कुमार ने स्थिति को संभालते हुये कई अहम सुझाव बैठक में रखे। अस्पताल परिसर में स्वच्छ जल की व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर करने एवं अस्पताल के शल्य कक्ष का जीर्णोद्धार एक माह के अंदर कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति के सचिव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अवधेश कुमार, कैप्टेन एसएन सिंह, विद्यानंद टुडू सहित स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment