Sunday, January 30, 2011

अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभिकर्ता सम्मानित

फारबिसगंज (अररिया) : जीवन बीमा निगम के फारबिसगंज शाखा के अभिकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन शनिवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एलआईसी भागलपुर वरीय प्रमंडलीय प्रबंधक पी जयपुरिया, प्रबंधक सेलर्स एमएसए खान, अतिथि के रूप में फारबिसगंज शाखा प्रबंधक एके झा प्रबंधक सेल्स एनएन प्रियदर्शी मुख्य रूप से उपस्थित थे। सम्मेलन में अतिथियों ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अभिकर्ता एसएल देव, लक्ष्मण प्रसाद, मानिक चंद्र जैन, राम बाबू, कुमोद कुमार भगत, मनोज कुमार, श्रीमती कबीना झा, अंजेश सिंह, नरेश प्रसाद यादव की बुके भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2010-11 में नया कीर्तिमान बनाने वाले तथा नई पालिसी की जानकारी वक्ताओं द्वारा दी गई। मंच का संचालन एनएन प्रियदर्शी ने किया। वहीं अशरफ फरहा अली, अजय मंडल, अशोक कुमार, कुमार मनोज सहित भारी संख्या में अभिकर्ता उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment