Sunday, July 10, 2011

आग में महिला झुलसी

कुसियारगांव (अररिया) : बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बेची गांव में मो. ग्यास की पत्‍‌नी बीबी उमेश खातुन गुरुवार की शाम खाना बनाने के दौरान आग में बुरी तरह झुलूस गयी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।

0 comments:

Post a Comment