Sunday, July 10, 2011
अलग- अलग दुर्घटना में चार जख्मी
कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटना में गुरुवार की देर शाम एक नाबालिग सहित चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। सबों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। उनमें से एक को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। जानकारी अनुसार महलगांव थाना अंतर्गत ईदगाह टोला के समीप साइकिल सवार को बचाने में मोटर साइकिल सवार सिमराहा हलदिया गांव निवासी मो. रागिब, मो. तबरेज व नाबालिग आरफिन जख्मी हो गये। दूसरी घटना कुर्साकांटा मार्ग पर रामपुर मोहनपुर बेची स्कूल के समीप हुई जहां बोलेरो वाहन की ठोकर लगने से स्थानीय निवासी मो. नय्यर आलम बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं ग्रामीण शहनवाज, अब्दुल रज्जाक, शहजाद आदि ने बताया कि विगत दो माह में उक्त चौक पर दुर्घटना में तीन मौत हो चुकी है। उन लोगों ने वहां स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment