Sunday, April 22, 2012

संयुक्त निदेशक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

जोकीहाट(अररिया) : स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डा. प्रभु प्रसाद ने शनिवार को रेफरल अस्पताल जोकीहाट एवं पोलियो अभियान का भी औचक निरीक्षण किया। रेफरल अस्पताल में जांच के दौरान डा. प्रसाद ने कोल्ड चेन, लेबर रूम, एनबीसीसी, दवा के रखरखाव आदि की जांच किये। जांच के क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद एवं अस्पताल कर्मियों को कई निर्देश दिये। तत्पश्चात डा. प्रसाद ने काशीबाड़ी गांव जाकर पोलियो उन्मूलन अभियान में लगे टीका कर्मियों के कार्यशैली एवं तौर तरीकों का निरीक्षण किया। इसके बाद डोर टू डोर जाकर कई गृहस्वामियों से पूछताछ की। संयुक्त निदेशक डा. प्रसाद के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment