Sunday, April 22, 2012

सीमा चेतना यात्रा से बढ़ेगी जागरूकता: सांसद



कुर्साकांटा (अररिया) : अपनी मातृभूमि की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होता है। भारत की सीमा प्रत्येक भारतीय के लिए मां के आंचल के समान होता है। उसकी सुरक्षा की दायित्व सबों को समझना होगा। इस सीमा जन चेतना यात्रा का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना है। इससे इलाके में जागरूकता का संचार होगा। उक्त बातें अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कुआड़ी एवं कुर्साकांटा में सीमा सुरक्षा चेतना यात्रा के तहत आयोजित सभा में कही। वहीं विधायक आनंदी यादव ने कहा कि इंटीलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा जैसे कुआड़ी आदि सीमावर्ती क्षेत्र आतंकवादियों का गढ़ बनता जा रहा है। उन्होंने लोगों को आने वाले खतरों के प्रति अगाह करते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई संदिग्ध एवं अपरिचित लोगों को देखने के बाद इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। श्री यादव ने कहा कि सीमा क्षेत्र में तस्करों को बढ़ावा देने में सफेद पोश एवं खद्दरधारियों का भी कहीं न कहीं हाथ है। सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक राकेश जी ने कहा कि यह जन चेतना यात्रा सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों जागरूक करने के साथ ही उनमें कर्तव्य का एहसास कराना है। सीमा सुरक्षा बलों की सीमा क्षेत्र में तैनाती से ही सीमा सुरक्षा की गारंटी नही है। इसके लिए आम लोगों को गहराई से अपने कर्तव्यों का दायित्व समझना पड़ेगा। सभा को संबोधित करने वाले में शिक्षा विद डा. उमेश प्रसाद पांडे, कन्हैया दास जी, सीमा जागरण के प्रदेश महामंत्री घनश्याम प्रसाद, आरएसएस के प्रांत संपर्क प्रमुख कैलाश जी, जिला कार्यवाह जीवछ लाल ठाकुर आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment