Tuesday, April 24, 2012

महिलाओं के प्रति बदल रही समाज की सोच: सांसद


कुर्साकांटा (अररिया) : सरकार द्वारा महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिये जाने से समाज में महिलाओं के प्रति रूढि़वादी सोच में बदलाव आया है। उक्त बातें सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रविवार को मुधबनी गांव में महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल के उद्घाटन के मौके पर कही। सांसद श्री सिंह कहा कि गांव एवं देहात की लड़कियां साइकिल से स्कूल जा रही है आज लोग जब अपनी पतोहू एवं बेटी को शिक्षक, मुखिया एवं सरपंच के रूप में देखने लगे तो उनके सोच में भी बदलाव आया है। अब वे भी अपनी बेटियों को भी स्कूल भेजने लगे हैं।
इस अवसर पर प्रमुख धनजीत सिंह, जिला पार्षद सुशीला देवी, जुबैर आलम, प्रदीप यादव, मुखिया राजेश सिंह, बिरेन्द्र दास, दयानंद यादव, शमशुल हक, मतलू, कमाल आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment