नरपतगंज : मौसम बदलने के साथ-साथ क्षेत्र में मच्छरों की भी संख्या तेजी से बढ़ रही है। मच्छरों का झुंड रात तो रात दिन में भी खून चूस रहे हैं। गांवों में झोलाछाप डाक्टरों चिकित्सकों के यहां मच्छरों से फैलने वाले बीमारी मलेरिया से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
0 comments:
Post a Comment