Thursday, February 24, 2011

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायी जायेगी स्वास्थ्य सुविधा: चौबे



अररिया : अररिया प्रखंड के पैकटोला में गुरुवार को स्वास्थ्य चेतना महाकुंभ का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि अब रोगियों को चिकित्सा के लिये दर-दर की ठोकरें नही खानी पड़ेगी, बल्कि कंगना वाली अंगना-अंगना पहुंचकर उनका देखभाल करेंगी। सरकार इस दिशा में पुख्ता इंतजाम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचायी जायेगी। इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। कंगना वाली या फिर अन्य चिकित्सक सूचीबद्ध तरीके से रोगियों को उनके घर जाकर देखभाल के साथ-साथ दवा भी पहुंचायेंगे। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और मौके पर पटना एवं अन्य शहरों से आये कलाकारों ने लोकगीतों के माध्यम से देशी चिकित्सा पद्धति के बढ़ावा पर बल दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय इतिहास में देशी चिकित्सा पद्धति का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। इस पद्धति के पुनर्जीवित करने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने चेतना शिविर की जानकारी देते हुये कहा कि स्वास्थ्य कुंभ बिहार में गत 28 जनवरी से चलाया जा रहा है। अब तक ग्यारह हजार उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य महाकुंभ लगाया जा चुका है। जिसमें 30 लाख से अधिक लोगों को चिकित्सा लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ का समापन भागलपुर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में चिकित्सकों की कमी नहीं होने दी जायेगी। ठेके पर बहाल चिकित्सकों को नियमितीकरण तो किया जा ही चुका है अब नयी बहाली की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। मौके पर विधान पार्षद डा. दिलीप जयसवाल, त्रिलोक चंद जैन, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीके सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण कुमार झा, चंद्रशेखर सिंह बबन, जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, संजय कुमार मिश्रा, डा. राजेश कुमार, डा. ओम प्रकाश, डीपीएम मो. रेहान आदि मौजूद थे।

1 comment: