Sunday, July 10, 2011

अररिया में सात केन्द्रों पर वितरित होगा शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रपत्र

अररिया : सूबे में प्रारंभिक शिक्षक बहाली के लिए होने वाले प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रपत्रों की बिक्री जिले के सात केन्द्रों पर होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने सूचना बुलेटिन एवं ओएमआर आवेदन वितरण के लिए अररिया अनुमंडल मुख्यालय में चार तथा फारबिसगंज मुख्यालय में तीन केन्द्र निर्धारित किये हैं। मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा निर्धारित तिथि11 जुलाई से 23 जुलाई तक फार्म की बिक्री होगी। श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेश के अनुसार केन्द्रों पर प्रत्येक कार्य दिवस अर्थात रविवार व छुट्टी दिन छोड़कर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रपत्र बांटे जायेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि तीन बजे के बाद फार्म वितरण नहीं होगा। डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि अररिया में उच्च विद्यालय अररिया, बालिका उच्च विद्यालय, आजाद एकेडमी महात्मा गांधी स्मारक उवि आरएस एवं फारबिसगंज में बीडीजी बालिका उवि, प्लस टू ली एकेडमी तथा शांति देवी, घीट नारायण उवि में फार्म वितरण होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर कम से कम चार काउंटर रखे जायेंगे। जिसमें महिला, विकलांग व एस-एसटी आवेदकों के लिए एक-एक काउंटर सुरक्षित रहेगा। डीईओ ने बताया कि प्रत्येक केन्द्रों पर नोडल पदाधिकारी के रूप में बीईओ को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमें अररिया के उवि में कुर्साकांटा बीईओ रामदयाल शर्मा, बालिका उवि में बीईओ डा. बैजू झा, आजाद एकेडमी में जोकीहाट बीईओ गयासुद्दीन अंसारी, आरएस उवि में सिकटी बीईओ धनंजय सिंह, फारबिसगंज के बीडीजी बालिका उवि में बीईओ चंदन प्रसाद, ली एकेडमी में नरपतगंज बीईओ आमीचंद राम तथा शांति देवी धीर ना. उवि में भरगामा बीईओ राधे सिंह के नाम शामिल हैं। डीईओ राजीव रंजन प्रसाद के अनुसार नोडल पदाधिकारी प्रत्येक दिन बिक्री से प्राप्त राशि को उसी दिन स्टेट बैंक अररिया के खाते में जमा कर पूर्ण रिपोर्ट प्रतिवेदित करेंगे।

0 comments:

Post a Comment