Sunday, July 10, 2011
आरक्षी अधीक्षक पर हत्या मामले को ले अभियोग पत्र दायर
अररिया : फारबिसगंज में निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री में हुई पुलिस फायरिंग मामले में अररिया के आरक्षी अधीक्षक तथा फारबिसगंज के एसडीओ सहित पांच लोगों के विरूद्ध सीजेएम न्यायालय में अभियोग पत्र गुरूवार को दायर किया गया है। गोलीकांड में मारे गए मुख्तार के पिता मो. फारूख अंसारी ने आरोप लगाया है कि एसपी गरिमा मलिक के आदेश पर उसके पुत्र की हत्या गोली मार कर की गयी है। दायर मामले में अररिया के पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक, फारबिसगंज के एसडीओ गिरवर दयाल सिंह, आरक्षी निरीक्षक अनिल कुमार समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। दायर अभियोग पत्र संख्या 1611 में अभियोगी मो. अंसारी ने कहा है कि उनकी पत्नी को किसी ने सूचना दिया कि उसके पुत्र की हत्या गोली लगने से हो गयी है। उसकी पत्नी ने घटना स्थल पर पहुंच कर देखा कि उनका बेटा खून से लथपथ होकर ईट सोलिंग सड़क पर पड़ा है। अभियोगी ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी पर भी गोली चलायी गयी लेकिन वह बाल-बाल बच गयी। इसी बीच कुछ पुलिस कर्मी उनके बेटे का शव जीप पर लादकर ले भागे। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र को एसपी के आदेश पर गोली मारी गयी थी। अभियोगी ने कहा कि जब वह देर शाम को घर लौटा तो आस-पास के लोगों ने उन्हें घटना की विस्तृत जानकारी दी। अभियोग पत्र दायर करने में हुई विलंब के लिये अभियोगी ने कहा कि घटना के बाद वह बेटे का इलाज एवं न्याय पाने के लिए दिल्ली चला गया था। जब वह वहां से लौटा तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment