Sunday, July 10, 2011

मोटरबोट चलाने का प्रशिक्षण लेने 10 होमगार्ड जवान जायेंगे पटना

अररिया : प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त शशि भूषण कुमार ने शुक्रवार को सदर एसडीओ कार्यालय कक्ष में बैठक कर बाढ़ से उत्पन्न स्थिति व तैयारी की समीक्षा की। श्री कुमार ने प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी तौकीर अकरम से अंचलवार पालीथीन शीट्स, खाद्यान्न भडारन स्थल व प्राप्त नावों की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। बैठक में डीडीसी श्री कुमार ने बताया कि जिले को प्राप्त 10 मोटर बोट चलाने के लिए 10 होमगार्ड जवानों को प्रशिक्षण के लिए पटना भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि होमगार्ड कमाडेंट से जवानों की सूची मांगी गयी है। प्रभारी डीएम ने एसडीओ व सीओ से तटबंधों के साथ-साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों के बारे में पूर्ण जानकारी ली। श्री कुमार ने बताया कि शनिवार को सभी बीडीओ-सीओ के साथ आपदा प्रबंध की बैठक बुलायी गयी है। इस मौके पर सदर एसडीओ डा. बिनोद कुमार, आपदा प्रबंधक पदाधिकारी तौकिर अकरम समेत कई बीडीओ-सीओ मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment