महलगांव से अपहृत लड़की बरामद, मामला दर्ज
जोकीहाट (अररिया) : महलगांव से मंगलवार को देवनरायण यादव की अपहृत पुत्री को महलगांव पुलिस ने गुरुवार की रात जिले के आरएस थाना क्षेत्र के इटहारा गांव से बरामद कर लिया है। जबकि अपहरण करने वाले युवक राज कुमार पासवान फरार होने में सफल हो गया। बरामद लड़की को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार की दोपहर शौच के लिए गई उक्त लड़की का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 comments:
Post a Comment