फारबिसगंज (अररिया) : युग पुरुषोत्तम परमप्रेम मय श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 124वां जन्म महोत्सव एवं दिव्य सत्संग का आयेाजन आगामी 18 मार्च को आईटीआई एचएच 57 के समीप सत्संग केन्द्र जयानंद दयानंद नगर फारबिसगंज में किया जायेगा। इस अवसर पर वेदमांगलिकी, नौवत, सामुहिक प्रार्थना, सत्यानुसरण सह विभिन्न धर्म ग्रंथादिपाठ, शोभा यात्रा, आनंद बाजार, मातृ सम्मेलन, सधारण सभा, सामुहिक प्रार्थना एवं विचित्रानुष्ठान का भी आयोजन किया जायेगा। उपरोक्त आशय की जानकारी विजयकांत झा ने दी।
0 comments:
Post a Comment