Sunday, March 11, 2012

अगलगी में दो दर्जन घर व लाखों की संपति राख


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के सतबिटा गांव में बृहस्पतिवार को अचानक लगी आग में करीब दो दर्जन लोगों के घर जलकर राख हो गये। आग की इस घटना में पांच लाख से अधिक की संपति के नुकसान की सूचना है। उपमुखिया फलाहउद्दीन एवं ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देरवते दो दर्जन लोगों को बेघर कर दिया। आग में अनाज, कपड़ा, बर्तन, जेवरात आदि कीमती समान जलकर नष्ट हो गये। अग्निपीड़ितों में नौशाद, शमशाद, एनुल, शमद, इकरामुल, वसीक, मांगन असहाब, आरिफ, शमीम, मोसोमात अफरोजा, रहमती, नबाबुल, मुन्तसर, इमरान, हन्नान, मिन्नत, मोसमात लैतुन, सरफराज, शहनाज आदि शामिल हैं। ग्रामीणों ने सीओ अबुल हुसैन को घटना की सूचना देकर राहत की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment