पलासी (अररिया) : पलासी-जोकीहाट मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की संध्या डेंगा चौक के समीप एसएसबी की वैन से मोटर साइकिल सवार को मारी गयी टक्कर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा दो एसएसबी जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दुर्घटना में पलासी थाना क्षेत्र के पोठिया गांव निवासी मोटर साइकिल सवार राहुल यादव की मौत हो गयी है जबकि घायल गुड्डू यादव एवं मिथिलेश यादव का इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा है। घटना को लेकर मृतक के पिता राजेन्द्र प्रसाद यादव के फर्द बयान पर एसएसबी वैन के चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए एक नामजद प्राथमिकी पलासी थाना में दर्ज की गयी है। इधर, एसडीपीओ मो. कासिम ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार संध्या करीब 6.30 बजे एसएसबी 28 वीं बटालियन की एक वैन (डब्ल्यूबी 73 बी 2378) टेढ़ागाछ की ओर जा रही थी। जबकि विपरीत दिशा से एक ट्रिपल लोड मोटर साइकिल आ रही थी। डेंगा चौक के समीप दोनों गाड़ियों की सीधी टक्कर हो गयी। भीषण टक्कर में मोटर साइकिल तो क्षतिग्रस्त हो ही गयी, लेकिन मोटर साइकिल सवार राहुल यादव, गुडडू यादव एवं मिथिलेश यादव बुरी तरह जख्मी हो गये। आसपास के लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया, लेकिन पूर्णिया ले जाने के क्रम में राहुल कु. यादव की मौत हो गयी। जबकि अन्य दोनों को बेहतर उपचार हेतु सिल्लीगुड़ी में भर्ती कराया गया है। उधर दुर्घटना के बाद भाग रहा एसएसबी वैन का चालक कुम्हियार (जोकीहाट) के समीप एक पत्थर में ठोकर मार दी जिससे वह पलट गयी। इसी क्रम में ग्रामीणों ने गाड़ी चालक को पकड़कर जोकीहाट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से पोठिया गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
0 comments:
Post a Comment