Sunday, March 11, 2012

मुसलमानों की बदहाली के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : मदनी



अररिया : इस मुल्क के मुसलमानों की बदहाली के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। दहशतगर्दी की आड़ में मुसलमानों पर जुल्म किया जा रहा है। जो मुल्क के सेकुलरिज्म एवं जम्हूरियत दोनों के लिए खतरा है। उक्त बातें शनिवार को जमीअतुल उलमाए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कही। जमीअतुल उलमाए हिन्द सीमांचल द्वारा अलशम्स मिल्लिया कॉलेज अररिया के मैदान में शनिवार को आयोजित एक रोजा कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अरशद मदनी ने कहा कि इस मुल्क की बुनियाद एवं जमहूरियत तभी सुरक्षित रह सकती है जब तक सेकुलरिज्म कायम रहेगा। जंगे आजादी में मुसलमानों की ऐतिहासिक कुरबानी रही है। 52 हजार उलमा के अलावा लगभग दो लाख मुसलमानों ने मुल्क की आजादी में अपनी शहादत दी है। मुल्क में अमन शांति बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि पहले जैसा प्यार व मोहब्बत पुन: कायम किया जाए। उन्होंने कहा कि हम फिरकापरस्त ताकतों के खिलाफ हैं। जमीअतुल उलमाए हिन्द पूरी तरह धार्मिक तंजीम है बावजूद इसके हम मुल्क की रक्षा एवं तरक्की के लिए धर्म से उपर उठकर इंसानियत का पैगाम देते हैं। हज कमेटी पटना के अध्यक्ष व इमारते शरिया पटना के नाजिम मौलाना अनीसुर रहमान कासमी ने कहा कि आज समाज को तोड़ने नहीं बल्कि जोड़ने की जरूरत है। झगड़ों को कोर्ट में ले जाने के बजाए आपस में बैठकर हल करें। साथ ही हर प्रकार के जुल्म के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। हुस्न अहमद कादरी ने दहशतगर्दी एवं शिक्षा के अधिकार पर चर्चा करते हुए कहा कि आरटीई के माध्यम से मदरसों को बर्बाद करने की साजिश सरकार द्वारा की जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री तसलीमुद्दीन ने कहा कि सभी ने सीमांचल वासियों का शोषण किया है। विधायक सरफराज आलम, अशफाक करीम, मौलाना अनवार आलम, विधायक जाकिर अनवर, मौलाना इनामूल बारी, मौलाना कबीर उद्दीन फारान, जमीअत के जिलाध्यक्ष हाजी अब्दुल गफ्फार, महासचिव मुफ्ति नसीम, काजी नजीर अहमद, कारी कमरूज्जमा, मौलाना असजद मदनी, कारी इफ्तेखार आदि ने भी जलसे को संबोधित किया। मंच संचालन हुस्न अहमद कादरी एवं कारी नियाज अहमद कासमी ने किया।

0 comments:

Post a Comment