Sunday, March 11, 2012

होली मिलन पर हास्य कवि सम्मेलन आयोजित


फारबिसगंज (अररिया) : इंद्र धनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान एवं कर्नल अजीत दत्त की अध्यक्षता में स्थानीय द्विजदेनी विद्यालय प्रागंण में बुधवार अपराह्न को होली मिलन समारोह सह हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभाध्यक्ष कर्नल दत्त समेत स्थानीय साहित्यकारों में डा. मोती लाल शर्मा, उमाकांत दास, डा. सुधीर धरमपुरी, मांगन मिश्र, विजय वंसल, डा.अनुज प्रभात, हेमंत यादव, रणविजय यादव आदि ने स्वरचित हास्य कविताओं से लोगों को लोट पोट कर दिया। जबकि इसी अवसर पर बिहार बाल मंच के सदस्यों मयंक राज, आयुष कुणाल, अभिनव आदि ने भी हास्य रूप की झांकी प्रस्तुत कर लोगों काफी प्रफुल्लित किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार तिवारी, मनोज तिवारी, करूणेश एवं मृत्युंजय ने किया। वहीं रौनियार वैश्य सभा द्वारा भी होली मिलन समारोह धूम-धाम और उल्लासपूर्वक मनाई गई।

0 comments:

Post a Comment