Sunday, April 22, 2012

22 एचएम व 31 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई तय


नपतगंज (अररिया) : ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले प्रखंड के 22 हेडमास्टरों के साथ-साथ 31 सहायक शिक्षक पर भी गाज गिरना तय हो गया है। जहां भवन निर्माण कार्य में गड़बड़ी सहित अन्य अनियमितता को लेकर 14 हेडमास्टरों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश हुआ है वहीं, जिला मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पांच हेडमास्टरों का वेतन रोका गया है एवं तीन प्रधानाध्यापकों को प्रभार मुक्त कर दिया गया है।
इधर, डीईओ के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमीचंद राम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 54 विद्यालयों के निरीक्षण में 31 सहायक शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये। बीइओ के अनुसार अनुपस्थित सहायक शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। साथ कुछ ऐसे ठेकेदारों को भी चिन्हित किया गया है जो एक ही समय कई विद्यालयों का कार्य कर रहे थे। जिस कारण विद्यालय के निर्माण में देर हुई।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमीचंद राम ने बताया कि जिस विद्यालय का भवन निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ है उसके कैशबुक तथा पासबुक की छायाप्रति मंगवाकर जांच की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment