Sunday, April 22, 2012

सीडीपीओ व सेविका के साथ दु‌र्व्यवहार


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत में बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केन्द्र पर गबन की जांच के दौरान सीडीपीओ एवं उनके सहयोगी के साथ गाली-गलौज एवं सेविका के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि शनिवार को प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी प्रखंड के पिठोरा पंचायत के केन्द्र संख्या 24273 पर बनाएं जा रहे भवन के जांच हेतु पहुंचे जहां बाल विकास पदाधिकारी को पंचायत के मुखिया नरेश कामेत सचिव रामदेव मंडल, महेन्द्र मंडल, मन्नू कामेत आदि ने जांच में विघ्न डाला तथा जांच करने नही दिया और गाली-गलौज किया गया। मौका पाकर बाल विकास पदाधिकारी भाग गए। मौके पर उसी केन्द्र के सेविका पोलियो ड्यूटी पर से वापस पर लौट रही थी कि रास्ते में ही फिर मुखिया नरेश कामेत सचिव रामेदव मंडल, महेन्द्र मंडल, मन्नू कामेत आदि ने सेविका फुलकुमारी देवी के साथ मारपीट एवं गाली गलौज किया।
जिस संबंध में न्याय हेतु सेविका फुल कुमारी देवी ने नरपतगंज थाना में मुखिया नरेश कामेत सचिव रामदेव मंडल, महेन्द्र मंडल, मन्नू कामेत आदि के विरुद्ध आवेदन दिया है।

0 comments:

Post a Comment