कुर्साकाटा(अररिया) : सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन मरातीपुर में सरपंच संघ की एक बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता सरपंच टोटाई दास ने की। संघ के सदस्यों ने ग्राम कचहरी के सरपंचों को विभिन्न धाराओं के तहत सुनवाई करने का निर्देश एवं आठ धाराओं के तहत कार्यवाही का दायित्व सौंपने पर खुशी व्यक्त किया। जल स्रोत को प्रदूषित करने, लोकमार्ग को बाधित करने, जीव जन्तु के प्रति क्रुरता एवं उपेक्षा को लेकर हुए विवाद, कानून के विरूद्ध मजदूरी करने, बंधुआ मजदूर बनाकर काम करवाने, संपत्ति का गलत तरीके से उपयोग करने एवं उधार लेनदेन से संबंधित विवाद से जुड़े मामले धारा 369, 277, 283, 289, 374, 403, 426 एवं 430 के तहत ग्राम कचहरी को अधिकृत करने को लेकर सरपंच संघ ने ग्राम कचहरी में मामले को निपटारा करने का निर्णय लिया। मौके पर जिला सचिव शमशुल आलम ने थानाध्यक्ष उमेश पासवान एवं फ्रांसीस हांसदा को निर्देश देने के लिए धन्यवाद दिया । मौके पर सरपंच सरस्वती देवी, सुनील कुमार, ललिता देवी, जयप्रकाश सिंह, रामानंद साह, प्रमोद मंडल आदि अनेकों सरपंच मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment