Tuesday, April 24, 2012

आश्वासन के सिवाय नही मिला समाधान

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज बाजार स्थित महावीर चौक से हास्पीटल चौक के सैकड़ों दुकानदार ने खुद कमर कस ली है स्वयं वे लोग नाला की सफाई करेंगे। इसके लिए सिर्फ वे प्रशासन से सफाई के दिन सुरक्षा बल देने की बात कहते हैं। दुकानदार राकेश कुमार भगत, श्याम सुंदर, राजेश गुप्ता, नन्द कुमार सिंह, नरेश भगत, अमर यादव आदि ने बताया कि विगत तीन वर्षो से इस सड़क के नाले की सफाई नही हुई है जिस कारण हल्की बारिश होने पर भी महावीर चौक से हास्पीटल चौक तक की सड़क में पानी व कीचड़ जमा हो जाती है। जिस कारण नरपतगंज बाजार की मुख्य सड़क होने के बावजूद भी यह सड़क आवागमन के लिए चलने लायक नही रहते है। विगत दो वर्ष पूर्व स्थानीय विधायक देवयंती देवी ने दौरा कर मुख्यमंत्री के यहां त्राहीमाम संदेश भी भेजा। दूसरी तरफ सांसद प्रदीप सिंह विगत एक वर्ष से कह रहे बस 15-20 दिन में यह सड़क की पीसीसी ढलाई शुरू होगी। आखिर सांसद महोदय का 15-20 दिन कब आयेगा? विधायक तो अपना फंड समाप्त होने की बात कर पल्ला झार रही है। विगत दिनों सैकड़ों दुकानदार हस्ताक्षर कर प्रखंड विकास पदाधिकारी जोगो दास को महावीर चौक से हास्पीटल चौक तक नाला की सफाई के लिए आवेदन भी दिया। जहां उन्हें आश्वासन भी इस दिशा में वे पहल करेंगे। लेकिन विगत दिनों हुई बारिश होने से उक्त सड़क की नरकीय स्थिति देख बाजार वासी दुकानदार चिंतित हो उठे। राकेश भगत व नंद कुमार सिंह ने कहा इस काम के लिए विधायक, सांसद, बीडीओ को कई बार कहा गया लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिला।

0 comments:

Post a Comment