Tuesday, April 24, 2012

किसानों की शिकायत: गेहूं की बालियों में दाना नहीं


फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत में अपनायी गयी श्रीविधि से गेहूं की बालियों में दाना नहीं आने की लिखित शिकायत किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी फारबिसगंज से की है तथा क्षतिपूर्ति दिये जाने की मांग की है।
पीड़ित किसान मिर्जापुर निवासी परिमल मेहता एवं अशोक मेहता ने अपने आवेदन मे कहा है कि उन्होंने फारबिसगंज के एक प्रतिष्ठित बीज विक्रेता से गेहूं का बीज खरीदा था। उन्होंने दो एकड़ 3 डिसमिल जमीन पर खेती किया लेकिन गेहूं के बालियों से दाना गायब रहा। जिससे वे अपनी गेहूं की फसल को देखकर चिंतित हो गये। उन्होंने कर्ज भी लिया था। इस संबंध में पूछे जाने पर पीड़ित किसान परिमल मेहता ने बताया कि उनके गांव में कई अन्य किसान भी इस समस्या से प्रभावित हुए हैं।

0 comments:

Post a Comment