जोकीहाट (अररिया) : बिहार सरकार बड़े शहरों के साथ-साथ अब प्रखंड स्तरीय बाजार व कस्बों में भी आधार भूत आवश्यकताओं के विकास के प्रति गंभीर है। उक्त जानकारी विधायक सरफराज आलम ने देते हुए शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से जोकीहाट बाजार के आधारभूत आवश्यकताओं के निर्माण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण योजना के तहत संपूर्ण बाजार में जल निकासी के लिए नाला निर्माण, गलियों का निर्माण कार्य, डाकबंगला के निकट एलआरपी की जमीन पर सामुदायिक भवन व विवाह भवन बनाये जायेंगे। विधायक श्री आलम ने कहा कि बाजार में एक भी विवाह भवन अबतक नही होने से बाजारवासियों को विवाह के आयोजन में बड़ी कठिनाई होती थी। हाईस्कूल खेल मैदान के सौंदर्यीकरण के तहत चहारदीवारी, गैलरी व समतलीकरण की योजना है। दो पुस्तकालय भवन के तहत एक मदरसा इस्लाहुल मुस्लमीन जोकीहाट, दूसरा अमजदुल बनात मदरसा सिसौना में निर्माण कराया जायेगा। पीडब्लूडी सड़क से कामेश्वर यादव के घर होते हुए महादलित टोला तक पीसीसी गली निर्माण तथा जहानपुर दुर्गा मंदिर के निकट कलामंच सहित अन्य कई निर्माण कार्य किये जाने की बात विधायक श्री आलम ने कही।
0 comments:
Post a Comment