Sunday, April 22, 2012

नामांकन के छठे दिन लगी अभ्यर्थियों की कतार


अररिया : नगर पालिका चुनाव को लेकर 16 अप्रैल से जारी नामांकन के छठे दिन शनिवार को तीनों निकायों में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की कतार लगी रही। शनिवार को तीनों निकाय के लिए कुल 108 नामजदगी का पर्चा भरा गया। निर्वाची पदाधिकारी से मिल जानकारी के अनुसार अररिया नप से पांच निवर्तमान पार्षद समेत 42, फारबिसगंज नप से 23 तथा जोगबनी नप से 33 नामांकन दाखिल किया गया है।
अररिया नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता बुद्ध प्रकाश ने बताया कि शनिवार को कुल 42 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। इसमें वार्ड नं. 1 से लसबरी खातुन, वार्ड नं. 3 से पूनम देवी, रीता देवी, वार्ड नं. 6 से पूर्व नगर पार्षद रामविनोद राय, रंजीत पासवान, वार्ड नं. 7 से लीला देवी, वार्ड नं. 9 से निवर्तमान पार्षद शिवशंकर दास, नीरा देवी, राजेश कुमार बहरदार, वार्ड नं. 11 से सादिया असरफ, वार्ड नं. 12 से वीणा देवी, सीमा देवी, वार्ड नं. 14 से निर्वतमान पार्षद संजय यादव, ज्ञानेन्द्र ज्योति उर्फ राणा मल्लिक, संदीप कुमार, वार्ड नं. 15 से निर्वतमान पार्षद रेशमलाल पासवान, वार्ड नं. 17 में उस्मान अंसारी, संजय कुमार गुप्ता, राजेन्द्र यादव, वार्ड नं. 18 से अनवरी खातुन, नूरसबा खातुन, वार्ड नं. 22 से टुबलु दास गुप्ता, स्वीटी दास गुप्ता, वार्ड नं. 23 से ममता जायसवाल, वीणा देवी, वार्ड नं. 24 से आयशा खातुन, वार्ड नं. 25 से आबिद हुसैन अंसारी, मीर शहजादुर्रहमान, वार्ड नं. 26 से निवर्तमान पार्षद अंजुम आरा, बीबी जहांआरा, तबब्सुम खातुन, संजीदा खातुन, वार्ड नं. 28 से अफसरा खातुन, आसीफ हुसैन, निवर्तमान उप मुख्य पार्षद पारस भगत, वार्ड नं. 29 से हमीदा खातुन, रूमाना, सबाना शाहीब ने पर्चा भरा है। नामांकन स्थल पर आरओ श्री प्रकाश के अलावा एआरओ तैय्यब आलम शाहिदी, बीपीआरओ अनिल कुमार, सीडीपीओ हेमलता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सत्यम कंचन, सदारत खानम शम्मी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment