जोकीहाट : पोलियो उन्मूलन अभियान कार्यक्रम में लापरवाही बरतने तथा आदेशों का उल्लंघन को लेकर रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम ने चार एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा है। जिन एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया उनके नाम माया देवी, सरिता कुमारी, नीलमणि मुर्मु एवं कृष्णा कुमारी शामिल है। इस सिलसिले में रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम ने बताया कि पोलियो चक्र के दौरान सभी अवकाश रद्द कर दी जाती है फिर भी बगैर अवकाश के उक्त एएनएम अनुपस्थित थी।
0 comments:
Post a Comment