Sunday, June 10, 2012

सफाई व सौंदर्यीकरण होगी प्राथमिकता: स्वीटी

अररिया, : मुख्य पार्षद का सेहरा हासिल करने के बाद स्वीटी दास गुप्ता ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना व सौंदर्यीकरण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। शहर वासियों को उनका हक मिले इसके लिए वे सदैव प्रयत्‍‌नशील रहेंगी। उन्होंने बताया कि शहर की जनता ने उन्हें इस पद तक पहुंचाया है। इसलिए उनका सम्मान करना उनका धर्म होगा। मुख्य पार्षद ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नही था कि पार्षदों का विश्वास उन्हें यहां तक पहुंचा देगा। वे पार्षदों के इस विश्वास पर भी खरा उतरने को प्रयासरत रहेगी। मौके पर मुख्य पार्षद ने शहर की तमाम जनता एवं पार्षदों को इस जीत के लिए बधाई दी।

0 comments:

Post a Comment