सिकटी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर धार के नजदीक से एसएसबी के 28वीं वाहिनी द्वारा गश्ती के दौरान शनिवार को चार बोरी चीनी, आठ बड़ी बैट्री व पांच क्विंटल धान, आठ टीना डालडा पकड़ा गया। लेकिन तस्कर फरार हो गया। एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट चौबा सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान विनय मंडल व अन्य एसएसबी जवानों द्वारा तस्करी का सामान पकड़ा गया। लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भागने में सफल रहें।
0 comments:
Post a Comment