Sunday, June 10, 2012

तथ्य छिपाने के आरोपी पार्षद गिरफ्तार


अररिया : नामांकन प्रक्रिया के दौरान तथ्य छिपाने के आरोपी वार्ड संख्या 25 के पार्षद कमाले हक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद चुनाव संपन्न होने के बाद समाहरणालय परिसर में की गयी।
डीएसपी मो. कासिम ने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी बुधप्रकाश ने पांच दिन पूर्व ही निर्वाचन आयोग पटना के निर्देश पर थाना कांड संख्या 205 दर्ज करायी थी। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि उक्त पार्षद नामांकन प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का मामला छिपा लिया था। यह मामला तब प्रकाश में आया जब वह चुनाव जीत गये थे। चुनाव जीतने के पूर्व भी एक अन्य प्रत्याशी ने इस मामले को उजागर करने का प्रयास किया था। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण मामला उजागर नहीं हो पाया था। बाद में अभ्यर्थी ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की। निर्वाचन आयोग ने मामले को सत्य पाकर जिला पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया था।

0 comments:

Post a Comment