Sunday, June 10, 2012

दो पक्षों के बीच मारपीट में चार घायल

कुर्साकांटा : जमीन विवाद एवं जबरन खेत जोतने को लेकर सोनामनी गोदाम थानाक्षेत्र के नया टोला सिकटिया में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से दो-दो व्यक्ति घायल हो गए जिसका इलाज कुर्साकांटा पीएचसी में किया जा रहा है। इस घटना को लेकर प्रथम पक्ष के मफीजूद्दीन अंसारी ने सोनामनी गोदाम थाना में कांड संख्या 63/12 के तहत मो. रहीम, मो. जमशेद एवं मो. सकूर को नामजद अभियुक्त बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष के बीबी अली जान अंसारी, अब्बुल अंसारी सहित आठ व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। सअनि आदित्य कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment