फारबिसगंज (अररिया) : काली पूजा मेला में शुक्रवार की संख्या करीब एक दर्जन लोगों ने शहर के वार्ड संख्या चार निवासी एक युवक के साथ छिनतई के बाद उसे बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया। घायल युवक राजेश पटवा (28) को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट में राजेश का सिर बुरी तरह फट गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
पीड़ित युवक राजेश ने बेलाल व उसके एक दर्जन समर्थकों पर मेला में मारपीट कर जख्मी करने व मोबाइल सहित 2200 रुपया लूट लेने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़ित युवक ने इस मारपीट के पीछे अपने एक पड़ोसी गोपाल कुमार गुड्डू को भी आरोपित किया है। आवेदन में कहा गया है कि एक माह पूर्व पांच जनवरी को भी गोपाल के समर्थकों द्वारा राजेश के घर में घुसकर जबरन मारपीट की गयी थी। उस समय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी भाग खड़े हुए थे। इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 comments:
Post a Comment