फारबिसगंज (अररिया) : रंगों का त्योहार होली गुरुवार को फारबिसगंज अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में छिटपुट मारपीट की घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर युवकों की टोलियों ने पूरे उत्साह उमंग के साथ रंग और गुलाल से एक दूसरे को सराबोर कर होली की खुशियां बांटी। होली के मौके पर लोगों ने एक दूसरे के घरों पर पहुंचकर गुलाल खेला तथा बड़ों से आर्शीवाद प्राप्त की। वहीं मिष्ठान, पूआ, आदि का भी आनंद उठाया। कुल मिलाकर होली का पावन त्योहार पूरे शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी पूरे जोश-खरोश के साथ होली का त्योहार मनाया गया।
0 comments:
Post a Comment