Sunday, February 20, 2011

बिजली की बदहाली से नगरवासी परेशान


फारबिसगंज(अररिया) : अनियमित विद्युत आपूर्ति शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। उद्योगधंधों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। 24 घंटे में आठ घंटे भी बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण परीक्षाओं के इस माहौल में छात्र छात्राओं को भी भारी परेशानी हो रही है। बिजली कब आयेगी और कब जायेगी यह कह पाना मुश्किल होता जा रहा है। पिछले कई महीनों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा सी गयी है।
पूछने पर विभागीय अधिकारी सप्लाई कम होने की बात बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसे में इस समस्या से यहां के लोगों को कब तक निजात मिल पायेगा यह कह पाना मुश्किल है।
इधर,कई सामाजिक संगठनों ने विभाग व जिलाधिकारी को आवेदन देकर विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित कराने की मांग की है। शनिवार से जारी क्रिकेट व‌र्ल्ड कप देखने वाले दर्शकों में बिजली की बदहाली को ले नाराजगी देखी जा रही है।

0 comments:

Post a Comment