अररिया, : शिवरात्रि के पावन पर्व पर अररिया आरएस स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी राजयोग गीता पाठशाला में शिव का ध्वज फहराकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर बीके उर्मिला बहन ने कहा कि यदि सभी को परमात्मा शिव का परिचय सभी सम्प्रदायों को एक सूत्र में बांध सकता है। शिव ही मुस्लिम व हिंदु धर्म के बीच एकता का सूत्र बन सकते हैं। भगवान शिव दोनों धर्मो में भावनात्मक एकता ला सकते हैं।
ऐसे मौके पर राजप्रकाश बांठिया, अमरेन्द्र गुप्ता योगेन्द्र गुप्ता, विजय सिंह बाठिया, इन्द्रचन्द्र जैन, सुलोचना देवी, गौतम साह, नथमल केडिया, शकुंतला बहन, लाडली बहन, किरण बहन, शर्मिला गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment