Tuesday, February 21, 2012

डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण


फारबिसगंज (अररिया), : एनएफ रेल कटिहार के डीआरएम भूषण पाटिल ने सोमवार अपराह्न फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
बथनाहा से फारबिसगंज स्टेशन सड़क मार्ग से पहुंचे डीआरएम श्री पाटिल ने स्टेशन के शौचालय, पीआरएस, यूटीएस, टीसी कार्यालय, एसएस कार्यालय, पेय जल काउंटर एवं नालों आदि का निरीक्षण किया एवं स्टेशन अधीक्षक बीपी यादव को 24 घंटों के अंदर सफाई आदि के निर्देश दिए। खासकर एफओबी के नीचे की गंदगी पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की।
बाद में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने इसे करीब निरीक्षण बताया। पूछे जाने पर श्री पाटिल ने बताया कि बथनाहा से नेपाल के विराटनगर तक 18 की मीटर रेलवे लाइन सन 2014 तक पुरी हो जायेगी और ट्रेने चलेगी। उन्होंने कहा कि कटिहार जोगबनी खंड पर डीएमयू की आवश्यकता तो है, लेकिन अभी तक इसके चलने की कोई घोषणा नही हुई है। जबकि जोगबनी से पटना तक ट्रेन विचाराधीन है। बताया कि फारबिसगंज पीआरएस में एक अतिरिक्त सवेर लगाया गया है ताकि लिंक फेल की समस्या से यात्रियों को निजात मिले। उन्होंने रेल परिसर में पार्किंग की समस्या को स्वीकारते हुए कहा क इसकी डाक नही हुई है। वही कथित फर्जी कर्मचारी गिरफ्तारी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नही है। उनके साथ डीईएनई चन्द्रिका प्रसाद, एईएन भूवनेश वर्मा आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment