Tuesday, February 21, 2012

विधायक ने दी सीओ को जान से मारने की धमकी


सिकटी (अररिया), : सिकटी के भाजपा विधायक ने प्रखंड के अंचलाधिकारी को मुख्यालय छोड़ने तथा जान मारने की धमकी दी है। अंचलाधिकारी सुरेंद्र पांडेय ने इस संबंध में शनिवार की संध्या सिकटी थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने वरीय अधिकारियों को भी लिखित सूचना दी है तथा अवकाश पर चले गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी शिवदीप लांडे ने कहा है कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिकटी थाने में दिए गए आवेदन में अंचलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पांडेय ने लिखा है कि शुक्रवार की रात विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने मोबाइल नंबर 9431437936 से उनके मोबाइल नंबर 8434902328 पर रात के करीब आठ बजकर बीस मिनट पर जान मारने तथा 24 घंटे के अंदर सिकटी छोड़ देने की धमकी दी है। आवेदन में कहा गया है कि विधायक उन पर नाजायज तरीके से बासगीत का पर्चा बनाकर देने तथा अवैध कार्य करने का दबाव बना रहे हैं, जिससे सरकारी कार्य में बाधा पहुंच रही है। विधायक के अनावश्यक हस्तक्षेप से उन्हें अपने कार्यो के निष्पादन में परेशानी हो रही है। ऐसी परिस्थिति में यहां उनके जान पर खतरा महसूस हो रहा है। इस आशय की सूचना उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को भी दी है।

0 comments:

Post a Comment