फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर में रिक्शा भाड़ा का निर्धारण नप प्रशासन द्वारा नही किये जाने के कारण आम लोग त्रस्त है। मनमाने रिक्शा भाड़ा चालकों द्वारा वसूले जाने के कारण आये दिन यात्री व चालक के बीच कहासूनी हो जाती है। नौबत मारपीट तक भी पहुंच जाता है। बताया जाता है कि मूल्य निर्धारण के अभाव में महज 50-100 मीटर की दूरी के लिए लोगों को सामान्य से कहीं ज्यादा भाड़ा चुकाना पड़ जाता है। लोगों ने नप प्रशासन से रिक्शा भाड़े का उचित निर्धारण की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment